कानपुर देहात। तहसील मैथा में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस के मौके पर जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने फरियादियों की समस्याओं को ध्यान पूर्वक सुनकर समस्यों, शिकायतों का सम्बन्धित अधिकारियों को गुणवत्ता युक्त समयवद्ध तरीके से निराकरण के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने अधिकारियों, कर्मचारियों से कहा कि सभी विभागों के अधिकारी फरियादियों की समस्याओं का गुणवत्ता परक व समय से निस्तारण करें। उन्होंने कहा कि सभी विभाग आईजीआरएस पोर्टल को खोल कर देख ले अगर कहीं कोई शिकायत लंबित है तो उसे निस्ताण कर ले। उन्होंने कहा कि अगर आईजीआरएस पोर्टल में डिफल्टर की श्रेणी में जायेंगे तो कडी कार्यवाही की जायेगीजिलाधिकारी ने एसडीएम व पुलिस विभाग को निर्देश देते हए कहा कि आज सबसे ज्यादा शिकायतें राजस्व, भूमि संबंधी की आयी है तथा अगली बार जब तहसील सम्पूर्ण में आये तो शिकायतों में कमी आनी चाहिए। उन्होंने कहा कि शिकायतों के निस्तारण में गुणवत्ता का विशेष ध्यान दिया जाये। जिलाधिकारी ने तहसील सम्पूर्ण समाधान दिवस मैथा में पुलिस, राजस्व, विकास, विद्युत, जिला पूर्ति, डीपीआरओ, समाज कल्याण, शिक्षा, सिचाई आदि विभागों की फरयादियों द्वारा समस्याओं को सुनते हुए अधिकारियों को निर्देश दिये कि सम्पूर्ण समाधान दिवस को गंभीरता से लेकर तथा प्राप्त फरियादियों की समस्याओं को तत्काल निस्तारण रूचि लेकर गंभीरता से करना सुनिश्चित करे। जिलाधिकारी ने कहा कि तहसील दिवस पर राजस्व विभाग, पुलिस विभाग, विकास विभाग, विद्युत विभाग आदि की शिकायतें अधिक प्राप्त हो रही है अतः संबंधित अधिकारी, एसडीएम तथा बीडीओ तथा अन्य जनपदस्तरीय अधिकारी रूचि लेकर सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर समस्याओं का निराकरण करना सुनिश्चित करें। इस मौके पर अकबरपुर रनियां विधायक प्रतिभा शुक्ला, एसडीएम राम शिरोमणि, सीएमओ डा0 हीरा सिंह, क्षेत्राधिकारी ने भी समस्याओं को सुना। तहसील सम्पूर्ण समाधान दिवस में मुख्य चिकित्साधिकारी, डीडीओ, पीडी, डीआईओएस, समाज कल्याण अधिकारी, जिला सूचना अधिकारी, तहसीलदार, बीडीओ, खण्ड विकास अधिकारी आदि जिलास्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे
डीएम ने राजस्व की सबसे ज्यादा शिकायत पर शिकायतों के निस्तारण के निर्देश दिये